राजधानी के रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया 1200 से अधिक सिगरेट पैकेज का जखीरा
रायपुर : कोरोना संकट के बीच रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने भारी मात्रा में सिगरेट का पैकेट जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सिगरेट का यह जखीरा रायपुर से भुसावल भेजा जा रहा था। मामले की जानकारी होने के बाद आरपीएफ की टीम ने पार्सल यार्ड में दबिश दी और एक आरोपी को धर दबोचा है। फिलहाल मामले में आरपीएफ की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरपीएफ को सूचना मिली थी कि अवैध सिगरेट रायपुर से भुसावल भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने रेलवे के पार्सल यार्ड में दबिश दी। पार्सल की जांच किए जाने पर पता चला कि 1200 से अधिक सिगरेट का पैकेट बिना बिल के भुसावल भेजा जा रहा था।
बताया जा रहा है कि यह सिगरेट का यह कंसाइनमेंट पैकेट पार्सल गुड्स के तौर पर बुक कराया गया था। वहीं पार्सल किसने बुक करवाया था इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोरियर गुड्स के नाम पर भुसावल भेजने की तैयारी थी। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के दुर्ग छोर पर दबिश देकर 5 बंडल संदिग्ध बोरियों की जांच की। इस दौरान माल रायपुर से भुसावल के लिए बुक होना मिला। बोरियो को पार्सल सुपरवाइजर के समक्ष खुलवाने पर सिगरेट के पैकेट मिले। मौके पर माल के प्रतिनिधि नितिन ककलानी (30 वर्ष) निवासी कृष्णा नगर गुढ़ियारी को बुलवाया गया। फॉरवाडिंग नोट को चेक करने पर पता चला कि माल को कोरियर गुड्स का विवरण दर्ज कर बुक किया गया था। आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की धारा 163 के तहत सामानों को जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। विस्तृत जांच के लिए जीएसटी और कस्टम विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही स्थानीय पुलिस के प्रभारी ने भी प्राथमिक जांच की है।