प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी, धान बेच चुके किसान भी 21 क्विं. बेच सकेंगे
रायपुर:-छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 20 दिसम्बर को आदेश जारी किया है जिसके अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023–24 में समर्थन मूल्य में राज्य में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1 नवम्बर से शुरु हुए खरीदी सीजन में जो किसान धान बेच चुके हैं, उन किसानों को भी 21 क्विं. धान बेचने की पात्रता होगी।
राज्य के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर को छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के सचिव टोपेश्वर वर्मा द्वारा जारी कर इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया किया गया है।