ओपी चौधरी ने उठाया CGPSC का मुद्दा, CBI जांच की रखी मांग, कांग्रेस ने भी रमन सिंह पर साधा निशाना
रायपुर. विधानसभा सत्र के दौरान भाषण में बीजेपी विधायक ओपी चौधरी ने सीजीपीएससी के मामले को उठाया है. ओपी चौधरी ने पीएससी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी. हालांकि, इस दौरान विपक्ष ने भी ओपी चौधरी से सवाल किया. कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव, रामकुमार यादव और हर्षिता स्वामी बघेल ने 2003 पीएससी और 2012 एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर जवाब मांगा.
वहीं विपक्ष की ओर से किए सवालों के जवाब में ओपी चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लालची इच्छा शक्ति पिछली सरकार में दिखी. कई गंभीर आरोपों से घिरे व्यक्ति को पीएससी का चेयरमैन बना दिया गया था. सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि युवाओं को न्याय मिल सके.
बता दें कि, विधानसभा में सीजीपीएससी के मुद्दे पर ओपी चौधरी ने अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान कहा, सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान महसूस किया. एक मां ने रोते हुए अपनी बात कही कि, बेटा को इंटरव्यू में नंबर दिया गया है, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ की पीएससी में गलत प्रश्न और गलत उत्तर बताए गए. सीएम के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम की तारीख भी पूछी गई थी. मेंस में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. पीएससी की जांच बहुत स्पष्टता के साथ आई है.