FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

NSUI के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर ने कहा- गोधन न्याय योजना से राज्य को मिलेगी नई पहचान

रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार हरेली के अवसर पर गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत सरकार दो रूपय किलों में किसान से गोबर खरीदेगी। एनएसयुआई के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर का कहना है, सरकार की इस पहल से राज्य को नई पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार की छवि नए छत्तीसगढ़ निर्माण बनाने की बनी हुई है। इस योजना से प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार के प्रति और बढ़ गया है। गोबर खरीदी का फायदा किसानों के साथ छत्तीसगढ़ के खाद्य वस्तुओं का भी होगा। गोबर से सरकार खाद्य बनाकर भेजेंगी। सोनकर ने कहां, वह स्वंय किसान परिवार से है। किसानों और उनकी समस्या को समझते है। सरकार के गोबर खरीदने से किसान अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से बेहतर परिणाम होंगे। सरकार चाहती है कि प्रदेश जैविक खेती की तरफ आगे बढ़े। फसलों की गुणवत्ता में सुधार हो। छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते डेढ़ सालों में राज्य की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने चारों चिन्हारियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube