NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को कोरोना, पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस नेताओं में हड़कंप
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी अपने पैर तेजी से फैल रहा है । अब इसकी चपेट में लगातार राजनेता भी आ रहे हैं। विधायकों के बाद अब NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।
आकाश शर्मा 23/०८/२०२० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के कई अलग-अलग कार्यक्रमों में मौजूद थे। गोठान में गौ पालकों के साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। मोहन मरकाम के ठीक बगल में आकाश भी मौजूद थे, ऐसे में कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी क्वारंटीन होना होगा और अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।
आकाश शर्मा ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी दी है। ट्वीट में आकाश शर्मा ने लिखा है..