NSUI के कार्यकर्ता छात्रों को गुमराह व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही
रायपुर | पिछले महीने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का पिछलग्गू छात्र संगठन ने जनरल प्रमोशन का नाम देकर स्वागत किया था ना तो वो जनरल प्रमोशन था और ना ही परम्परागत परीक्षा। प्रदेश सरकार ने वैकल्पिक मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों को परिणाम देने का निर्णय लिया है,
वही युजीसी ने भी अंतिम वर्ष के परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार व यूजीसी का निर्णय मिलता जुलता है व दोनों ने अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो एनएसयुआइ प्रदेश सरकार की निर्णय का स्वागत कर रही थी। आज वही संगठन केवल राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश का विरोध कर रही है। यह एनएसयुआइ की दोहरा चरित्र की दिखती है। जो कभी कॉलेज गए ही नहीं कभी कक्षा में बैठे ही नहीं वो परीक्षा के महत्व को कैसे समझ सकते हैं, NSUI के कार्यकर्ता छात्रों को गुमराह व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है।