अब जांजगीर जिले में छाया कोरोना का संकट! एक ही दिन में मिले 27 कोरोना संक्रमित
अमित दुबे – जांजगीर |जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिले में पिᆬर 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें डभरा ब्लाक के सपोस, फरसवानी, खोंधर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 18 मजदूर कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं ग्राम टूटेला की 1 महिला होम क्वारंटाइन में थी उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा हसौद के वार्ड 3 में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ के करीब पहुंच गई है।
जिले के डभरा ब्लाक के सपोस, फरसवानी, खोंधर और टूटेला के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर अभी हाल ही में नागपुर, गुड़गांव और जम्मू कश्मीर से लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी मजदूरों का आरटीपीसीआर से सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया था
सोमवार को जिसमें से 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सपोस में 6, फरसवानी में 11, खोंधर में 1 और ग्राम टूटेला की होम क्वारंटाइन में रह रही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
संक्रमित मजदूरों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी प्रकार हसौद के वार्ड 3 के आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 10 जुलाई के बाद से यहां लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अब तक यहां 132 लोग कोरोना से सकंमित मिल चुके हैं।
हसौद जिले का हॉट स्पॉट बन गया है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन द्वारा हसौद को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सोमवार को मिले सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है।