CAA से किसी मुस्लिम को कोई दिक्कत नही : मोहन भगवत
गुवाहाटी | गुवाहाटी में आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सीएए से किसी मुसलमान को कोई दिक्कत नहीं होगी। सीएए(CAA) और एनआरसी(NRC) का हिंदू-मुस्लिम विभाजन से कोई लेना-देना नहीं है। भागवत ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए इसे साम्प्रदायिक रूप दिया गया है। कुछ दिनों पहले भागवत ने कहा था कि हिंदू- मुस्लिम एकता की बातें सिर्फ भ्रामक हैं क्योंकि सभी भारतीयों का DNA एक है, चाहें वो किसी भी धर्म के क्यों न हो, लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता है।
पिछले कुछ समय में डीएनए(DNA) का इस्तेमाल भारतीय राजनीती में कई बार हो चूका है|
Read More – ज़िला अस्पताल में बच्चों की मौत : अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप.. हंगामा..