Latestछत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

अज़गर से ग्रामीण परेशान; भीड़ ने किया क़ाबू


बेमेतरा (बादल शर्मा):
रविवार शाम 5 बजे बेमेतरा के गिधवा (दाढ़ी) गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर निकला। लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। जानकारी होते ही गाँव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों में डर का माहौल बनने लगा। अजगर को गाँव के हिम्मती लड़कों ने सुरक्षित पकड़कर सकरी नदी के पास छोड़ आए। लोगों ने बताया की गाँव में आये दिन अजगर निकलते रहते है लेकिन अब तक किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचाये है।

akhilesh

Chief Reporter