छत्तीसगढ़जुर्म

नाले में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप

भिलाई। खुर्सीपार शिवाजी नगर के नाले में नवजात का शव मिलने से हडकंप मच गया। सफाई कर्मी चर्च के पास नाले की सफाई कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

खुर्सीपार टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि गुरुवार की सुबह सफाई कर्मी नाले की सफाई करने पहुंचे। नाले में नवजात की लाश पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि लोकलाज के डर से क्रूरतम कृत्य किया गया होगा। पुलिस आसपास के लोगों के लोगों के पूछताछ करने के साथ अस्पतालों में भी पतासाजी कर रही है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आसपास कितनी महिलाएं गर्भवती थी। और किनकी डिलिवरी होने वाली थी। मामला प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Admin

Reporter