FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी के बीच हुआ एमओयू

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई और उत्तर प्रदेश के उदय प्रताप कॉलेज (काशी विद्यापीठ), वाराणसी के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू उदय प्रताप कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की प्रो. जहान्वी सिंह की उपस्तिथि में हुआ. इस एमओयू पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री पी. के. मिश्रा ने बताया कि इन दोनों संस्थानों के बीच यह एमओयू एक सेतु की तरह काम करेगा। साथ ही दोनों संस्थान मिलकर भविष्य में शैक्षणिक कार्यक्रमों और शोध के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान करने में एक दूसरे की मदद करेंगे।

जो आपस में मिलजुल कर सेमीनार, संगोष्ठी और रिसर्च वर्कशॉप जैसे आयोजनों को कराएंगे ताकि दोनों ओर संस्थान के फैकल्टियों को इसमें आमंत्रित किया जा सके। शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में यूजी, पीजी और पीएच.डी. छात्रों का आदान-प्रदान एक संस्थान से दूसरे संस्थान में हो सकेगा।

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और उदय प्रताप कॉलेज के संकाय और वैज्ञानिकों के बीच इस एमओयू पर आपसी सहमती बनी हैं। विशेष रूप से, संस्थान अपने संकाय सदस्यों को मौजूदा मानदंडों के अनुसार एक-दूसरे के संस्थान में लेक्चर कराने या निश्चित अवधि पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। संस्थान शैक्षिक कार्यक्रमों, शिक्षण सामग्री और अनुसंधान कार्यक्रमों से संबंधित अन्य साहित्य पर उपलब्ध जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सदानंद शाही, कुलसचिव श्री पी.के. मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. प्राची निमजे, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. संदीप श्रीवास्तव, शोध निदेशक डॉ. रवि श्रीवास्तव, उदय प्रताप कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की प्रो. जहान्वी सिंह उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कुलपति ने विश्वविद्यालय की ओर से उदय प्रताप कॉलेज को बधाई देते हुए कहा कि इस एमओयू के मध्यम से दोनों संस्थान मिलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सफल साबित होंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube