2 बच्चों की मां,4 बच्चों के बाप के साथ भागी:बोली-उसके बिना नहीं रह सकती,पति बोला-मेरी पत्नी दिलवाओ;सौतन ने कहा-मुझे कोई दिक्कत नहीं है
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में दो बच्चों की मां 4 बच्चों के पिता के साथ भाग गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इधर कुछ समय बाद फरार प्रेमी-प्रेमिका भी वापस अपने गांव लौट आए। विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी के बगैर नहीं रह सकती, तो वहीं उसके पति का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। हैरानी की बात यै कि महिला के प्रेमी की पत्नी को भी उससे कोई दिक्कत नहीं है। उसका कहना है कि मुझे मेरी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है।
मामला मरवाही के चरचेड़ी गांव का है। यहां जीवन लाल पनिका (30 वर्ष) अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहता है। मझगवां गांव में ही इनके रिश्तेदार रहते हैं। एक-दूसरे के घर आने-जाने के दौरान जीवन लाल को अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी पुरी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों एक साथ फरार हो गए। इधर दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि वे दोनों कहां छिपे हुए हैं। बाद विवाहिता के परिवार वाले जीवन लाल के घर पहुंचे। राजेंद्र उन सभी को लेकर अपने घर मझगवां आ गया।
इस बीच दोनों प्रेमी-प्रेमिका भी वापस लौट आए। तब विवाहिता के पति राजेंद्र और प्रेमी जीवन लाल के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती। उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है।
राजेंद्र पनिका का कहना है कि वो अपनी पत्नी राखी के बिना नहीं रह सकता। उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए। वहीं जीवन लाल की पत्नी का कहना है कि उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है। उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए। वो उसके साथ हंसी-खुशी रह लेगी। कुल मिलाकर इस उलझाऊ मामले से पुलिस भी परेशान है।
पेंड्रा थाना प्रभारी ऊषा सोंधिया का कहना है कि फिलहाल राखी पुरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। सभी परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है। राखी के अपने पति पर लगाए आरोपों की जांच भी की जा रही है। महिला बालिग है, इसलिए उस पर पति के साथ रहने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। बताया गया है कि राजेंद्र पनिका मजदूरी करता है। दोनों बच्चे फिलहाल उसके पास हैं। वहीं जीवन लाल किसान है।
इस मामले को लेकर जीवन लाल की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा ग्राम मझगवां की महिला राखी से प्रेम करता है। पहले दोनों भाग गए थे, लेकिन 19 नवंबर को बेटा महिला को अपनी पत्नी बनाकर चरचेड़ी स्थित घर ले आया। 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला का पति राजेंद्र प्रसाद पनिका (30 वर्ष) अपनी मां गोमती बाई, पिता मंगल और भाई मनोहर के साथ पहुंचा। चारों ने मेरे बेटे जीवन, बहू फूलकुंवर, नई बहू फूलकुंवर जो राजेंद्र की पत्नी है और उसके साथ अश्लील गालीगलौज व मारपीट किए। चारों हमें मझगवां गांव के चौक पर ले आए और सरेआम हमारी बेइज्जती की।
जीवन लाल की मां ने कहा कि राजेंद्र ने ये कहते हुए कि तुम्हारा बेटा मेरी पत्नी राखी को अपनी बीवी बनाकर रख लिया है, जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कहा कि उन सबके साथ की गई मारपीट में उसका बेटा जीवन, बहू फूलकुंवर, राखी और मैं खुद घायल हूं। इसलिए आरोपी राजेंद्र प्रसाद पनिका, उसके पिता मंगल, मां गोमती और भाई मनोहर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।