FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

मां ने अपने बच्चे के खातिर अस्पताल को 2 साल से बनाया आशियाना

जगदलपुर :- एक अजीब और गजब खबर निकल कर सामने आ रही है एक मां ने अपने बच्चे की खातिर अस्पताल को 2 साल से आशियाना बना लिया है यह मां अपने बच्चे का ऑपरेशन करवाने से डर रही है उसे लगता है कि बच्चे का ऑपरेशन होगा तो कहीं उसके बच्चे की मौत ना हो जाए वही डॉक्टर महिला के पास जाकर बच्चे का इलाज करने की बात करते हैं तो महिला चाकू लेकर खड़ी हो जाती है और इलाज करने का विरोध करती है।

दरअसल यह महिला का नाम कडती है जो सुकमा जिले के पोलमपल्ली की रहने वाली है 4 साल पहले इस महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया था जन्म से ही राजू का मलद्वार विकसित नहीं हो पाया था उस वक्त बच्चे का डॉक्टर ने छोटा ऑपरेशन कर मल निकलने की जगह बनाई मगर जैसे-जैसे राजू की उम्र बढ़ रही है वैसे वैसे राजू को मल निकलने में तकलीफ होती है जिससे राजू को तकलीफ होती है और वह रोने और बिलकने लगता है!

और यहां महिला 2 सालों से अपने बच्चे को सीने से लगा अस्पताल में ही रुकी हुई है कई बार इस महिला को समझाने की कोशिश की राजू का ऑपरेशन करा लो मगर यह महिला क्रोध में आ जाती है और कहती है कि मेरे बच्चे का ऑपरेशन में चीर फाड़ होगा तो मेरा बच्चा मर जाएगा यही डर से महिला अपने बच्चे का ऑपरेशन नहीं करवा रही और 2 सालों से अस्पताल में ही रह रही है ! अस्पताल प्रबंधक इसे और उसके बच्चे को रोज खाना पीना भी दे रहा है बच्चा अस्पताल में भर्ती भी नहीं है और 2 सालों से अस्पताल में ही रह रही है अब इसकी जानकारी बस्तर पुलिस को लगी केशलूर में पदस्थ एसडीओपी डॉक्टर यूलंडन यार्क अब इस महिला को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे का ऑपरेशन करा लो बस्तर पुलिस समय-समय पर लोगों की मदद करती आई है और कई लोगों का इलाज भी करा चुकी है राजू की परेशानी देख अब बस्तर पुलिस बच्चे का इलाज कराएगी महिला को कई बार समझाया गया कडती कभी कहती है कि पुलिस के साथ राजू का इलाज कराने वह जाएगी कभी कहती है कि मुझे डर लगता है मैं इलाज नहीं करूंगी हालांकि महिला को समझाइश दी जा रही है और जल्द ही राजू का इलाज कराया जाएगा वहीं एसडीओपी का कहना है कि बस्तर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर राजू का इलाज करवाने की भरपूर प्रयास करेंगे ताकि बच्चे को नई जिंदगी मिल सके और बच्चे को तकलीफ से निजात मिल सके अब राजू का ऑपरेशन जल्द ही होने की उम्मीद बनी हुई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube