LatestNewsछत्तीसगढ़

विधायक की सेहत में लगातार सुधार, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील

डोंगरगांव | कोरोना पाजिटिव की आए विधायक दलेश्वर साहू के सुपुत्र रजत साहू ने प्रेस को दी जानकारी में बताया कि विधायक जी का स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और वह शीघ्र ही पूरी तरह स्वस्थ्य होकर क्षेत्र और लोगों की सेवा जारी रहेगा।

विदित कि उन्हें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था, फिर भी एहतियात के तौर पर स्वयं व परिवार की जांच कराया जिसमें उनका रिपोर्ट पाजिटिव आया , उनके पत्नी जयश्री साहू व पुत्र रजत साहू का रिपोर्ट निगेटिव आया है। उनके रायपुर प्रवास के दौरान रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना मिली, और तुरंत स्वयं एम्स हास्पिटल रायपुर जाकर भर्ती हो गए।

रजत साहू से मिली जानकारी अनुसार बताया रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में नियमित उपचार जारी है , वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही है। उन्होंने बताया विधायक जी ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने हमेशा एहतियात बरता पर व्यस्तता और शारीरिक थकान के चलते संभवतः कोरोना संक्रमित हुए है । जिले व क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों द्वारा शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना, दुवा किया जा रहा जिससे परिवार वालों का संबल बना हुआ है। उन्होंने बीते एक पखवाड़े की अवधि में विधायक के सम्पर्क में आए लोगों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने  और किसी प्रकार के लक्षण उभरने या तकलीफ होने पर स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क कर जांच कराने का आग्रह किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *