FEATUREDGeneralराजनीति

ट्रेन में छड्डी में घूम रहा था विधायक…खूब हुआ हंगामा…

पटना|  बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने एक बेहद शर्मनाक हरकत की है| जिसके चलते वे एक बार फिर विवादों में आ गए हैं| राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली को जाने वाली 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपाल मंडल यात्रा कर रहे थे| इस दौरान वे कपड़े उतारकर चड्ढी-बनियान में घूमते दिखे। यात्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई तो उनसे गाली-गलौज करने लगे।विधायक ने चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया। यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची। समझाने के बाद विधायक अपने A-1 कोच के कूपे में चले गए|

जानकारी के अनुसार बुधवार को विधायक गोपाल मंडल को दिल्ली जाना था. वह पटना से राजधानी स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. इस ट्रेन में तेजस की बोगी को लगाया गया है. सूचना के अनुसार विधायक के नाम से तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-वन कोच के सीट नंबर 13,14 व 13 बुक थे. वे इसी में सफर कर रहे थे. विधायक बोगी में कपड़े खोलकर गंजी व कच्छा में टॉयलेट गये और उसी कपड़े में वापस आये. इस दौरान वे बोगी में गंजी व कच्छा में दिखे. इसके बाद उसी कोच में सीट नंबर 22-23 पर यात्रा कर रहे यात्री जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने महिलाओं का हवाला देकर आपत्ति जतायी तो गोपाल मंडल गुस्से से आग-बबूला हो गए और सहयात्री को मां-बहन की गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं सहयात्री प्रह्लाद ने ये भी आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है जिसकी उन्होंने आरपीएफ से शिकायत की.  यह घटना तब हुई जब ट्रेन दिलदारगंज को पार कर चुकी थी|

READ MORE: प्रेमी ने शादी करने से किया इनकार तो प्रेमिका ने जिन्दा जला दिया…

हल्ला-हंगामा सुनकर बोगी में मौजूद सीआरपीएफ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. जब ट्रेन वहां आयी, तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. सीआरपीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गयी, इसलिए ट्रेन आगे बढ़ गयी|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *