राष्ट्रीय

प्रचार के दौरान बस से गिरे तेलंगाना के मंत्री केटीआर, सामने आया Video

वीडियो में तेलंगाना के मंत्री व बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर चुनावी प्रचार के वक्त वाहन से ही ग‍िर पड़े. हालांकि, वो बाल-बाल बचे. इस प्रचार रैली के वक्त ड्राइवर ने गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाया जिससे बस की रेलिंग टूट गई. और  केटीआर के साथ-साथ बाकी नेताओं का भी संतुलन ब‍िगड़ गया और सभी नीचे गिर पड़े.

इस दौरान वह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बस की छत से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

हालांकि, इस घटना में केटीआर को किसी तरह की चोट नहीं आई है. लेकिन राज्यसभा सांसद सुरेश रेड्डी वाहन से सड़क पर जा गिरे.

यह घटना अरमोर क्षेत्र की है, जहां वह जीवन रेड्डी के नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो किया जा रहा था। 

akhilesh

Chief Reporter