मंत्री डॉ. डहरिया ग्रामीणों की मांग पर रानीसागर में जल आवर्धन योजना के लिए 37.06 लाख रूपए की स्वीकृती प्रदान की
रायपुर| नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के ग्राम रानीसागर में जल आवर्धन योजना के लिए 37 लाख 6 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति नाबार्ड पोषित योजना मद से दी गई है। उल्लेखनीय है कि रानीसागर के ग्रामीणों द्वारा विगत कई सालों से जल आवर्धन योजना की मांग की जा रही थी। मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्रामीणों की मांग पर इसे प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृति के लिए पीएचई विभाग को अनुशंसा पत्र प्रेषित किया। उनके इस प्रयास से रानीसागर में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है