ऐसा क्या हुआ कि आधी रात हो गया SSP का तबादला…
रायपुर। राज्य सरकार ने कल आधी रात रायपुर SSP अजय यादव की रवानगी का आदेश जारी कर दिया। इसी साल जून में रायपुर के SSP के रूप में एक साल पूरा किए यादव को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।पता चला है, कल जिस तरह से राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में घुसकर एक पादरी को जूते- चप्पलों से पीटा गया, उस घटना के बाद से ही मुख्यमन्त्री बेहद नाराज चल रहे थे।
रात करीब दस बजे उन्होंने डीजीपी डीएम अवस्थी और खुफिया चीफ आनन्द छाबड़ा से बात कर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर बेहद नाराज थे, उन्होंने अफसरों को भी दो टूक कहा कि इस तरह की घटना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में थाने में घुसकर किसी धर्म विशेष के लोगों के साथ मारपीट किया जाना बेहद निंदनीय है। एसएसपी ने हालांकि पुरानी बस्ती थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया था। लेकिन, देर रात तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया।
READ MORE: बघेल के खिलाफ FIR को लेकर ब्राम्हण समाज ने थाने मे किया प्रदर्शन…
सूबे के लॉ एंड ऑर्डर की करीब 40 मिनट तक स्थिति की समीक्षा के बाद रात 11 बजे मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल SSP ने अजय यादव को हटाने का निर्देश दे दिया। रायपुर SP की कमान अब दुर्ग के SP प्रशांत अग्रवाल संभालेंगे, वहीं VVIP जिला दुर्ग के नये SP 2004 बैच के बद्री नारायण मीणा होंगे। वहीं रायपुर SSP को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। 2004 बैच के अजय यादव PHQ में DIG होंगे।