FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला हुई गायब

रायपुर | छत्तीसगढ़ के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली कांकेर की अनुसूचित वर्ग की अविवाहित महिला एसएसपी अजय यादव को शिकायत देने के बाद गायब हो गई है। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो चुका है। लिहाजा महिला थाना पुलिस शिकायतकर्ता के थाने आने का इंतजार कर रही है। महिला के आरोपों की जांच का जिम्मा एसएसपी ने महिला पुलिस थाना को सौंपा है। पुलिस सबसे पहले आरोपों का परीक्षण कर पीड़िता का बयान दर्ज करने के साथ मेडिकल जांच कराएगी। फिर डॉ.आदिले का बयान लिया जाएगा।

उसके बाद ही एफआइआर दर्ज की जाएगी। एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि डॉ. एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर लिखित शिकायत देकर पीड़िता गायब है। महिला थाना पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल लगातार बंद होने से संपर्क नहीं हो पाया। महिला पुलिस थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के साथ मेडिकल कराना आवश्यक है। इसके बिना जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।

आरोप पर संदेह-

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के आरोप के अनुसार घटना 6 जनवरी 2018 की है। इतने दिन तक महिला आखिर चुप क्यों रही, इसे लेकर संदेह है। पीड़िता का कहना है कि जब वह किसी काम से रायपुर आई थी तब डॉ. आदिले से फोन पर संपर्क कर अपने रिजल्ट के बारे पूछा था। इस पर डॉ. आदिले ने पूछा कि कहां पर हो और उसे लेने के लिए खुद स्कूटी से पहुंच गए थे। इसके बाद नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने साथ अशोका रत्न, शंकरनगर स्थित घर ले जाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था।

akhilesh

Chief Reporter