मरीन ड्राइव की विकास का काम ठप्प, प्राईवेट कंपनी ने अपने हाथ खड़े किये
रायपुर। तेलीबांधा तालाब के किनारे बने मरीन ड्राइव की मरम्मत करने के नाम पर लाखों रुपये हर साल खर्च किए जाते हैं, लेकिन बीते छह माह से मरम्मत कार्य न होने से चकाचौंध में डूबे रहने वाले मरीन ड्राइव की सूरत बेनूर-सी हो गई है। इसका कारण यह कि पूर्व में इसकी देखरेख करने वाली कंपनी ने मरम्मत करने से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।ज्यादा से ज्यादा अब इसके लिए एक नई कंपनी को काम सौंपने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है। वैसे इधर लॉकडाउन में बंद मरीन ड्राइव को सैर-सपाटे के लिए खोल दिया गया। धीरे-धीरे लोगों की यहां खासतौर पर शाम को भीड़ भी जुटने लगी है, लेकिन तालाब में गंदगी जमा हो गई है। इतना ही नहीं, यहां अधिकांश स्ट्रीट और रंग-बिरंगी लाइटें नहीं जलती हैं। मरीन ड्राइव तालाब के किनारे विद्युत के खुले सर्किट बॉक्स और नंगे तार पाथ-वे पर हैं।