सरोधा डेम की ऊंचाई से उतरते वक्त कई बच्चे गिरे, शिक्षकों की बड़ी लापरवाही
कबीरधाम। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सरोधा डैम की ऊंचाई से उतरते वक्त कई बच्चे नीचे गिर गए हैं। शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। बच्चे सरोधा डैम की ऊंचाई से उतरते वक्त नीचे गिर गए। बच्चे लुढ़कते लुढ़कते डैम के नीचे पहुंच गए थे, बच्चों को चोट आई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बांध में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है।