रेलवे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ा खुला
रायपुर ।रायपुर रेलवे के साउथ ईस्ट जोन में डब्ल्यू आर एस कॉलोनी स्थित एक इलाके में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिसमें रेलवे द्वारा खुदाई कर उसमें पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था और कर्मचारियों ने खुदाई कर पाइप तो डाल दिया पर उस गड्ढे को खुला ही छोड़ दिया जिसके कारण उसमें पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह खराब हो गया। खुदाई किए हुए लगभग 20 से 25 दिन होने के बाद भी रेलवे द्वारा इस गड्ढे को भरने का कार्य पूरा नहीं किया गया, बीती रात एक दुपहिया चालक इस गड्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी गाड़ी गड्ढे में जा फंसी ।
आसपास निवासी लोगों ने रेलवे से कई बार इसकी शिकायत की फिर भी रेलवे कर्मचारियों द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली गई और सड़क पर गड्ढे की वजह से कीचड़ जमा हो गया । अब रेलवे की इस लापरवाही का अंजाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और सड़क से आते जाते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।