FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

राजधानी रायपुर के मशहूर DKS हॉस्पिटल मे हुआ बड़ा हादसा

रायपुरछत्तीसगढ़ के पहले और अकेले रायपुर स्थित सरकारी मल्टीस्पेशियलिटी दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) अस्पताल में बुधवार सुबह फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर पड़ी। हादसा न्यूरो वार्ड में हुआ। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज बाल-बाल बच गए, लेकिन चपेट में आकर दो नर्सिंग स्टाफ चोटिल हो गया। इसके बाद सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के कचहरी चौक स्थित डीकेएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में बुधवार सुबह अचानक छत पर लगी सीलिंग गिर पड़ी। घटना के दौरान वार्ड में 22 मरीज भर्ती थे। गनीमत रही कि जिस बेड पर सीलिंग गिरी, वहां कोई मरीज नहीं था। हालांकि अन्य मरीजों की देखरेख में लगे दो नर्सिंग स्टाफ जरूर चोटिल हुए हैं।

बनने के बाद से ही अनियमितताओं में घिरा है अस्पताल
भाजपा सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत से बना डीकेएस अस्पताल शुरू से ही अनियमितताओं से घिरा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता इसके अधीक्षक रहे। अस्पताल में उपकरण खरीद को लेकर हुए 50 करोड़ घोटाले में वो फंसे हुए हैं। फिलहाल उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *