‘का जादू डारिस तोर नैना’ सॉन्ग 31 जुलाई को होगी रिलीज,
रायपुर | छत्तीसगढ़ में ‘द एडीएम शो कॉमेडी’ में राज्य भर में एक अलग पहचान बनाने के बाद छत्तीसगढ़ी गानों में भी पूरे छत्तीसगढ़ में अलग पहचान बना रहा है। एडीएम प्रोडक्शन में छत्तीसगढ़ी गानों में अनोखा प्रयोग हो रहा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 10 लाख से अधिक लोगों के द्वारा द एडीएम प्रोडक्शन के छत्तीसगढ़ी गानों को देखा जा रहा है। डायरेक्टर आनंद मानिकपुरी एवं प्रोड्यूसर मानेश सिन्हा छत्तीसगढ़ी गानों में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का पूर्ण रूप से उपयोग कर रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ी गानों का सीधा संपर्क लोगों से हो रहा है और लोग छत्तीसगढ़ी गानों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। अभी हाल में ही ‘का जादू डारिस तोर नैना’ का शूटिंग खत्म करवा चुके गाने का डायरेक्टर आनंद मानिकपुरी एवं प्रोड्यूसर मानेश सिन्हा ने चर्चा के दौरान बताया कि जल्द ही द एडीएम प्रोडक्शन में यह गाना रिलीज हो जाएगा। इस गाने में मधुर आवाज दी है राजन कर सीजी बाबू एवं श्रुति संघी जैन। इस छत्तीसगढ़ी गाने का शूटिंग कोरबा के प्राकृतिक दृश्यों के बीच हुई है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इससे पहले भी द एडीएम प्रोडक्शन में पचरंगा, कोचई पान, मोर साथ, जैसे छत्तीसगढ़ी गानों को लाखों लोगों का प्यार मिल चुका है।