मई-जून माह में गैस उपभोक्ताओं के खाते में नहीं आई LPG सब्सिडी
नई दिल्ली। मई और जून माह में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई। इससे लाखों उपभोक्ता परेशान थे। उपभोक्ताओं की इस परेशानी को दूर करने के किए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शनिवार को ट्विट कर एक जानकारी साझा की है, जिससे उपभोक्ताओं की चिंता दूर करने में मदद मिलेगी।
सितंबर तक 7 करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को फ्री LPG सिलेंडर
मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि मई 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने की वजह से, इनकी कीमत में सब्सिडी का कोई हिस्सा नहीं था। इसलिए मई, 2020 और जून 2020 माह में आपूर्ति किए गए एलपीजी सिलेंडर के लिए कोई भी सब्सिडी का ट्रांसफर उपभोक्ता के सीधे बैंक खातों में नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से मई और जून में एलपीजी सहित विभिन्न पेट्रोलियम पदार्…