दुर्ग संभाग के चार जिलों में लॉकडाउन शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
शुभम शर्मा – दुर्ग | दुर्ग संभाग के चार जिलों में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे लॉकडाउन बुधवार-गुरुवार आधी रात से प्रभावी हो गया है। दुर्ग के अलावा बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन किया गया है। दुर्ग जिले में आज सुबह जिले के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवान तैनात दिखे। सुबह-सुबह बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती भी शुरू कर दी गई है। भिलाई के सुपेला चौक में पुलिस ने मनचले युवकों को चालान काटा। साथ ही उन्हें अगले सात दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। पहले की मुकाबले इस बार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं नियम तोडऩे वालों का एक हजार रुपए चालान भी कटेगा। पुलिस ने जिले के अंदर 60 चेक पोस्ट लगाए हैं। 13 बॉर्डर प्वाइंट पर तैनात किए गए हैं। करीब सात सौ जवानों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। पूरे जिले की सीमाओं को बैरिकेटिंग करके सील कर दिया गया है।
क्वीक रिस्पांस टीम पहुंचाएगी मदद-
लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा क्वीक रिस्पांस पर फोकस किया जा रहा है। इनमें जरूरतमंदों को भोजन, पानी, बिजली और इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बुधवार को अधिकारियों को बैठक लेकर कहा कि कंट्रोल रूप और संबंधित विभाग के अधिकारी सामंजस्य के साथ इन कार्यों को अंजाम दे।
कलेक्टर ने कहा कि निराश्रित लोगों को फूड पैकेट्स की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपात स्थिति में भी लोगों को किसी तरह की मदद की जरूरत हो सकती है। ऐसी स्थिति में रिस्पांस टाइम बहुत अच्छा होना चाहिए। पूर्व में भी लॉकडाउन के दौरान आपने सिस्टम तैयार किया होगा। इससे मिले अनुभवों और आगे की रणनीति बनाते हुए लाकडाउन को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अच्छी स्थिति सुनिश्चित करें। निगम के अधिकारियों को पानी की पुख्ता व्यवस्था करने और पीएचई अधिकारी को नगरीय इलाकों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की मुकम्मल स्थिति रखने के निर्देश दिए।
17 ग्राम पंचायतों में राशन की पुख्ता व्यवस्था
नगरीय इलाकों से सटे 17 गांवों में जहां लॉकडाउन प्रभावी किया गया है। वहां पंचायतों में चावल की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अमला लगातार स्थिति की मानिटरिंग करें और किसी भी स्थिति में लोगों को लॉकडाउन के दौरान तकलीफ नहीं हो।
कलेक्टर ने की अपील, लाकडाउन को सफल बनाएं
दुर्ग कलेक्टर ने लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए यह लॉकडाउन किया गया है। नागरिकों के सहयोग से लॉकडाउन सफल होगा। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों ने हमेशा से नागरिक हित के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का स्वागत किया है और उस पर उत्साह से अमल किया है। इस बार भी कोरोना संक्रमण को रोकने वे स्वयं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी इस पर अमल के लिए प्रेरित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में सैंपलिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने बड़ी संख्या में सैंपलिंग आवश्यक है। इसके साथ ही घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम करने वाले लोगों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है।
नहीं चलेगा कोई बहाना, लॉकडाउन के नियमों का है पालन कराना
दुर्ग पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिवस में नियमों का पालन नहीं करने वाले 186 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही एवं 23 वाहन चालकों की गाड़ी को जप्त किया गया।