FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

बीती रात बजरंग कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ व चोरी करने वाले आरोपी आधे घंटे में ही चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। बीती रात्रि तेलीपारा स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आधे घँटे में धर दबोचा है,मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है,,


मामले में थाना प्रभारी कोतवाली कलीम खान ने बताया कि प्रार्थी द्वारा थाना में आकर सूचना दिया कि बीती रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिसों के बाहर रखे ऐसी के आउट डोर को अज्ञात चोर द्वारा तोड़फोड़ कर पाइप तथा केबल चोरी कर ले गया और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़फोड़ कर तकरीबन 3 लाख रुपये के मशरूका का नुकसान पहुँचाया,


सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना प्रभारी ने मामले को सक्रियता से लेते हुए तत्काल टीम रवाना की गई,वही घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी,जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर संदेही हीरा लाल गोड उर्फ खोटाली पिता श्रीराम गोड उम्र 22 वर्ष निवासी चांटीडीह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान पाइप व केबल बरमाद कर लिया गया है,,,

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube