FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा आदेश, आरोपी आदिले की जगह आर.के. सिंह होंगे मेडिकल शिक्षा संचालक

रायपुर । स्वास्थ्य विभाग ने आरके सिंह को मेडिकल शिक्षा संचालक (डीएमई) बनाया है.

बता दें कि वर्तमान डीएमई डॉ आदिले पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. कल ही एक महिला ने एसपी से उनकी लिखित शिकायत कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य़ विभाग ने उन्हें तत्काल पद से हटा दिया था.

आरके सिंह वर्तमान में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन है. इससे पहले वे राजनांदगांव में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. फॉरेंसिक मेडिसीन के भी एचओडी रहे. अब उन्हें विभाग ने डीएमई बनाया है.

डीएमई नियुक्त होने पर आरके सिंह ने कहा कि मैं पूर्ण शांति और मेहनत से काम करूंगा. कार्यकाल के दौरान बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. मैं ज्यादा बोलने पर विश्वास नहीं करता, करने पर रखता हूं, काम करूंगा तब दिखेगा ही, विभाग ने मुझ पर विश्वास जाताया है.

akhilesh

Chief Reporter