छत्तीसगढ़रायपुर

जमीन रजिस्ट्री होगी महंगी, अप्रैल से 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी…

रायपुर। जमीन की खरीदी-बिक्री की सोच रहे हैं, तो इंतजार मत किजिए। एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत इजाफे के आसार हैं। ऐसी स्थिति में आपके साथ-साथ दूसरे पक्ष को भी कार्रवाई के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। दरअसल, पिछले 6 साल से गाइडलाइन दरें नहीं बढ़ाई गई है।

इसके साथ ही सालभर पहले रजिस्ट्री में मिलने वाली 30 फीसदी की छूट भी खत्म कर दी गई है। अबकी बार या करें इस साल इसे करीब 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी है।गाइडलाइन दरें बढ़ने से जमीनों का रेट बढ़ेगा।

गाइडलाइन दर बढ़ने की आशंका में अभी से रजिस्ट्री कार्यालय में पक्षकारों की भीड़ नजर आने लगी है। मार्च महीने के अंत तक तो कार्यालय में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी। हालांकि, भीड़ बढ़ने के चलते ही रजिस्ट्री का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है।

बुकिंग स्लॉट भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन प्रकरणों की संख्या ज्यादा होने से समय ज्यादा तो लगेगा ही लगेगा, साथ में गड़बड़ी की भी आशंका बढ़ जाएगी. इसलिए बेहतर है कि समय रहते कागजों की ठीक जांच-पड़ताल कर रजिस्ट्री करा लें।

akhilesh

Chief Reporter