KK बिल्कुल भी फिल्मी नहीं थे, हम आईफा रॉक्स में उन्हें ट्रिब्यूट देंगे , IIFA 2022:
डेक्स – बॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड फंक्शन IIFA का आगाज हो गया है। इसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स लोगों को एंटरटेन करने के लिए रेड कार्पेट पर उतरेंगे। इस बार आईफा अवॉर्ड्स 2, 3 और 4 जून को यास आइलैंड में हो रहा है।
3 जून को आयोजित आईफा रॉक्स इवेंट की मेजबानी अपारशक्ति खुराना के साथ फराह खान कुंदर करेंगी। फराह ने बताया की इस बार IIFA में बप्पी लाहिरी और KK को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। सिंगर KK (कृष्णकुमार कुन्नथ) का 1 जून की रात कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
KK को आईफा रॉक्स में ट्रिब्यूट देंगे
फराह खान ने कहा, “IIFA की सेरेमनी की बात करें तो हम बप्पी दा को ट्रिब्यूट देंगे। सिंगर KK के लिए हमने एक ट्रिब्यूट प्लान किया हैं। कई म्यूजिक कलाकार हमें छोड़कर गए हैं। मुझे यकीन हैं किसी न किसी तरह से हम उन्हें IIFA में ट्रिब्यूट देंगे।”
KK बिल्कुल फिल्मी नहीं थे
उन्होंने आगे कहा, “KK के साथ मेरी कई स्पेशल यादे हैं। मुझे याद हैं मैं उनसे पहली बार अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के लिए मिली थी। उन्होंने ‘चले जैसे हवाएं’ गाना गाया था। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए मुझे याद हैं मैंने विशाल-शेखर से कहा था की मुझे ‘आँखों में तेरी’ गाना सिर्फ KK ही अच्छा गए सकता है। KK बिलकुल फिल्मी नहीं था। उसे किसी भी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए होती थी। वो रियल आर्टिस्ट थे।
उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने सिंगिंग पर ही होता था। उन्हें अपने नेटवर्किंग को लेकर भी चिंता नहीं होती थी। बस स्टूडियो में आते और अपना काम करके निकल जाते थे। मेरी आखरी बार उनसे एक टीवी शो में मुलाकात हुई थी। उस वक्त उन्होंने मुझसे कहा की आप जल्द ही फिल्म बनाओ जिसमे मैं गाना गा सकूं। जब भी सोचती हूं, काफी इमोशनल हो जाती हूं।”