FEATUREDGeneralLatestNewsजुर्मरोचक तथ्य

होठों पर KISS अप्राकृतिक यौन शोषण नहीं…हाईकोर्ट ने दी आरोपी को जमानत…

मुंबई   – बाम्बे हाईकोर्ट ने अप्राकृतिक यौन शोषण के एक आरोपी को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि किसी के होठ पर चुंबन या अंगों को प्यार से छुना अप्राकृतिक सेक्स नहीं कहा जा सकता। बाम्बे हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी उस मामले के आरोपी को जमानत देते वक्त कही, जिसके खिलाफ एक पिता ने केस दर्ज कराया था, कि उने मेरे बेटे को किस किया और प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाया।

इस मामले में लड़के के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 377 ( Unnatural SEX) का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आजीवन कारावास की भी सजा होती है और जमानत देना मुश्किल हो जाता है। हाईकोर्ट के जस्टिस प्रभु देसाई ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि लड़के का मेडिकल टेस्ट उसके यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं करता है। उन्होंने टिप्पणी में आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ लगाये गये पाक्सो की धाराओं अधिकतम 5 साल की सजा का प्रावधान है, इसलिए उसे जमानत का प्रावधान है।

दरअसल इस पूरे प्रकरण में एक पिता ने अपने बेटे के साथ अप्राकृतिक सेक्स का आरोप लगाते हुए एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि लड़के के पिता को उनकी अलमारी से पैसे गायब मिले, जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि वो एक आनलाइन गेम OLA PARTY खेलता है। जिसका रिचार्ज कराने वो मुंबई की दुकान पर जाता है। एक दिन जब वो रिचार्ज के लिए गया तो दुकानदार ने उसके होठो पर किस किया और उसके गुप्तांग को सहलाया था। जस्टिस ने कहा कि पीड़ित की एफआईआर रिपोर्ट बताती है कि जमानत याचिका लगाने वाले आरोपी ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को छुआ और उसे kiss को चूमा था। ये आईपीसी की धारा 377 के तहत अपराध नहीं है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube