FEATUREDराष्ट्रीय

देश में कर्नाटक-तेलंगाना कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट राज्यों में हुए तब्दील

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से राज्यों में बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद अब तेलंगाना और कर्नाटक नए हॉटस्पॉट राज्यों में तब्दील हो रहे हैं। इसके बाद भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख के पास पहुंच गई है।

भारत में कोरोना वायरस के 28 जून को रिकॉर्ड 19610 मामले आए हैं। इसके बाद देश में अभी तक 5 लाख 49 हजार 197 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 10 हजार 880 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 3 लाख 21 हजार 774 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैैं।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कल 5493 लोग कोविड 19 की चपेट में आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 3940, दिल्ली में 2889, कर्नाटक में 1267, तेलंगाना में 983 लोग संक्रमित हुए हैं। आंध्र प्रदेश में 813, गुजरात में 624, उत्तर प्रदेश में 598, पश्चिमी बंगाल में 572, हरियाणा में 402 मरीज संक्रमित हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में 384 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 384 लोगों की महामारी से मौत हुई है। देशभर में अभी तक 16487 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 जून को महाराष्ट्र में 156, दिल्ली में 65, तमिलनाडु में 54, गुजरात में 19, उत्तर प्रदेश में 11 लोगों ने जान गंवाई है।

akhilesh

Chief Reporter