वैक्सीनेशन महाअभियान पर कमलनाथ ने उठाए सवाल…
भोपाल। प्रदेश में आज से महावैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। महावैक्सीनेशन अभियान के इन दो दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। साथ ही उन्होने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार एक-दो दिन का महाअभियान तो चलाती है, करोड़ों रुपए प्रचार- प्रसार पर खर्च करती है, आँकड़े बताकर ख़ुद की पीठ थपथपाती है। जश्न-उत्सव मनाती है और बाकी दिन प्रदेश की जनता वैक्सीन के डोज़ के लिये दर-दर भटकती है, लम्बी-लम्बी लाइनों में लगती है ?’
“वैसे भी वैक्सीन की उपलब्धता प्रतिदिन होना चाहिये ,ना कि सिर्फ़ महाअभियान में और ना चरणबद्ध रूप में ? सरकार एक- दो दिन का महाअभियान तो चलाती है , करोड़ों रुपए प्रचार- प्रसार पर खर्च करती है, आँकड़े बताकर ख़ुद की पीठ थपथपाती है, जश्न – उत्सव मनाती है और बाक़ी दिन प्रदेश की जनता वैक्सीन के डोज़ के लिये दर-दर भटकती है , लम्बी-लम्बी लाइनों में लगती है ? 21 जून के महाअभियान के पहले और बाद में भी हम यह स्थिति देख चुके है ?”
मै प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नही लगवायी है वो ज़रूर लगवाये, जिनका दूसरा डोज़ बाक़ी है वो भी इसे ज़रूर लगवाये।
प्रदेश में अभी भी बड़ी आबादी को कोरोना की वैक्सीन नही लगी है, दूसरे डोज़ का आँकड़ा तो बेहद कम है ?