FEATUREDGeneralLatestTOP STORIESछत्तीसगढ़मनोरंजन

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर दिखी छत्तीसगढ़ की कल्पना सिंह

रायपुर |  सोमवार को शो में कंटेस्टेंट कल्पना सिंह ने शिरकत की. कल्पना इस समय छत्तीसगढ़ में रहती हैं. कल्पना ने केबीसी में शानदार गेम खेला और यहां से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने में सफल रहीं.

कल्पना इस समय छत्तीसगढ़ में रहती हैं. वह चांपा में स्थित डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल हैं. उनका स्कूल लॉकडाउन के दौरान राज्य में ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने वाला पहला स्कूल बना था. कल्पना ने केबीसी में शानदार गेम खेला और यहां से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने में सफल रहीं. कल्पना की इस उपलब्धि पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी बधाई दी.

Read More :कांग्रेस की सरकार आने के बाद से धर्मांतरण का काला षड्यंत्र : भाजपा

इस सवाल का नहीं दे सकीं जवाब 

 

उनसे पूछा गया, “इसमें से किस राजनेता ने अपना करियर स्कूल शिक्षिका के रूप में शुरू किया?

A- सुषमा स्वराज

B- मायावती

C- प्रतिभा पाटिल

D- निर्मला सीतारमण.

 

” इसका सही जवाब था- बी. मायावती.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *