FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजीराष्ट्रीयशिक्षा

जियो का सस्ता 5G फोन जल्द, एक्सपेक्टेड प्राइस 12000 रुपए तक,जानिए क्या फीचर्स मिलेंगे

रिलायंस जियो जल्द ही भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने बताया कि वह इस पर काम कर रही है लेकिन फोन के लॉन्चिंग डेट को अभी नहीं बताया है। पिछले साल 2021 में रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर जियो फोन नेक्स्ट 4G फोन को लॉन्च कर चुकी है।

चूंकि अब देश में 5G रोल आउट करने की पहल में तेजी से काम किया जा रहा है इसलिए अब कंपनी एक ऑफोर्डेबल 5G फोन को लाने में लगी है। बता दें कि जियो 15 अगस्त से 5G शुरू करने का ऐलान कर चुकी है।

5G का सबसे सस्ता ऑप्शन हो सकता है
कहा जा रहा है कि जियो फोन 5G को इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है। अगर फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो यह 12,000 रुपए हो सकती है। 5G सेगमेंट में जियो फोन 5G सबसे सस्ता ऑप्शन हो सकता है। वहीं, एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि इस फोन की कीमत 2,500 रुपए से कम हो सकती है।

हालांकि, इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि किसी 5G स्मार्टफोन की कीमत इतनी कम हो। ऐसे में इस कीमत को जियो फोन 5G फोन के लिए डाउन पेमेंट माना जा सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ बंडल्ड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिल सकता है।

जियो फोन 5G: एक्सपेक्टेड फीचर्स

जियो फोन 5G में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 हो सकता है।
यह फोन स्नैपड्रैगन 480 5G SoC से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
जियो फोन 5G में वही OS दिए जाने की उम्मीद है जो कि जियो एंड्रॉयड फोन में दिया गया है। इस OS को गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube