झूमी अयोध्या झूमा देश राम मंदिर के निर्माण का हुआ श्री गणेश, राजधानी हुई भगवा माये
दीपक पाण्डेय – रायपुर | आज अयोध्या के राम मंदिर के भूमि पूजन की ख़ुशी राजधानी में भी बड़ी संख्या में देखने को मिली है। ये ख़ुशी लोगों के 500 साल के सब्र, त्याग और बलिदान को दिखती है, जो मंदिर निर्माण की चाह लिए सालों से इंतजार कर रहे थे। यह सिर्फ एक मंदिर विवाद नहीं थी बल्कि एक आस्था का प्रतिक बन गया था। यही इंतजार आज लोगों की ख़ुशी के साथ खत्म भी हो गया है।
लॉकडाउन के कड़े नियमों को ध्यान में रखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाये हुए अपने-अपने मोहल्लें और स्थानीय मंदिर को बहुत सुन्दर तरीके से सजाया है। भूमि पूजा के दौरान लोग फटाखे और राकेट छोड़ कर अपनी ख़ुशी जायर की और लोगों ने भगवा झंडा गाड़ियों और अपने घरों पर लगा कर पूरा माहौल भागवा रंग कर दिया।
प्रशासन ने भी माहौल की नजाकत को देखते हुए अपनी तरफ से पूरी शक्ति बरती है। मंदिर जैसे सेंसिटिव जगह में ज्यादा ध्यान दिया गया।