जनता कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रदीप साहू ने कहा- क्या प्रदेश के युवाओं को गोबर जमा करने की नौबत आ गई है
रायपुर । प्रदेश की राजधानी रायपुर से सरकार ने सोमवार को गोधन न्याय योजना की शुरूआत की। पहले दिन से ही योजना का सियासी विरोध शुरू हो गया। जनता कांग्रेस के नेताओं ने सिर पर गोबर लादकर रैली निकाली। सभी ने हाथ में पोस्टर थाम रखे थे। नेताओं ने सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी करने का आरोप लगाकर कहा कि अब गोबर बीनने की स्थिति आ गई है। पुलिस भर्ती समेत कई नियुक्तियां अटकी पड़ीं हैं।
जनता कांग्रेस के नेता विरोध जताने सिविल लाइंस इलाके में जमा होने लगे। इसके बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास घेरने को निकले। रास्ते में पुलिस ने सभी नेताओं को रोक लिया। जनता कांग्रेस के प्रदीप साहू ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। गोबर जमा करके अब गुजारा करने की नौबत है। कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था इसका भी अब तक कोई अता-पता नहीं