FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

जैकलिन करेंगी ई-रिक्‍शे से कमाई, मोर महापौर-मोर द्वार शिविर

मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के 13वें दिन पं.मोतीलाल नेहरू और कालीमाता वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1,965 आवेदन आए थे। इनमें से 1,797 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिए गए। शिविर में लोगों के आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जा रहा है। महापौर ने शिविर में वार्ड क्रमांक आठ के निवासी जैकलिन विशाल को तत्काल ई-रिक्शा तो वहीं वार्ड क्रमांक 11 में तीन बुजुर्गो को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

ई-रिक्‍शा मिल जाने से जहां जैकलिन विशाल कमाई करेंगी, वहीं बुजुर्गों को श्रवण यंत्र मिलने से सुनाई देने लगेगा। इसके साथ ही नोनी सुरक्षा योजना के तहत स्कूल के बच्चों को बस्ता भी बांटा गया। महापौर एजाज ढेबर ने स्कूटी से धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जोन नौ अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, वार्ड पार्षद गोपेश कुमार साहू और जोन अधिकारियों के साथ वार्ड आठ के क्षेत्र में निरीक्षण कर संबंधित समस्याग्रस्त स्थलों को प्रत्यक्ष देखा और जनसमस्या के त्वरित निदान के लिए आवश्यक निर्देश जोन अधिकारियों को दिए।

सोमवार को शिविर में इतने आवेदनों का निराकरण
सोमवार को मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत तेरहवें दिन जोन नौ के पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड कमांक 8 के हाट बाजार कचना एवं जोन 3 के कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के खपरा भठ्ठी सामुदायिक भवन वार्ड पार्षद कार्यालय के सामने लगाया गया, जिसमें दोनों वार्डों में कुल 1,965 आवेदन आए थे, जिसमें 260 आय प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 65, नए श्रमिक कार्ड 32, नए राशन कार्ड 42, नया आधार कार्ड 18, कोविड टीका 27 नागरिकों को लगाया गया।

27 जून से अब तक इतने आए आवेदन
मोर महापौर मोर द्वार अभियान 27 जून से चल रहा है। 11 जुलाई तक 13 दिनों में 26 वाडर्ों में लगाए गए शिविर में कुल 9,321 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 8,010 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 11 आवेदन अस्वीकृत किए गए हंै। 1,300 आवेदनों को निदान के लिए प्रक्रिया में लिया गया है।

आज यहां लगेगा शिविर
12 जुलाई को नगर निगम जोन 9 के नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के खम्हारडीह साहू समाज सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 3 के शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के शंकरनगर पानी टंकी जोन तीन कार्यालय परिसर में दोपहर 2:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। इसके पूर्व महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस 12 जुलाई, 2022 मंगलवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड एवं शंकरनगर वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube