छत्तीसगढ़

विधानसभा में उठा केमिकलयुक्त पानी का मुद्दा, उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर की प्रमुख समस्याओं फोकस किया है। उन्होंने विधानसभा में खुर्सीपार के विभिन्न वार्डों में कैमिकलयुक्त पानी की समस्याओं को उठाया। इसको लेकर शासन से उन्होंने जवाब मांगा। इसका जवाब उपमुख्यमंत्री ने दिया। इसके पहले विधानसभा में किए गए सवाल पर जवाब खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया था।

भिलाई नगर विधायक ने पूछा कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के किस-किस वार्ड में केमिकल युक्त पानी की समस्या है। प्रभावित वार्डों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए क्या योजना है। इस पर विधानसभा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि खुर्सीपार क्षेत्र के करीब 6 वार्ड में केमिकलयुक्त पानी की समस्या है, लेकिन लोगों को शुद्ध पानी देने पाइपलाइन बिछाया गया है।

इन वार्डों में है प्रभाव

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जोन 4 खुर्सीपार के वार्ड 40, 41, 43, 44, 45 व 46 के आंशिक क्षेत्रों में भू-जल स्रोतों में केमिकल युक्त पानी निकलने की समस्या है। इन वार्डों में पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर नल कनेक्शन दिया गया है। अंतिम छोर में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उन क्षेत्रों में टेंकर व पावर पंप के माध्यम से जल प्रदाय कर रहे हैं।

फेस-2 सेपानी टंकी का किया जाएगा निर्माण

उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमृत मिशन फेस-2 अंतर्गत बीएसपी कन्या स्कूल के पीछे मैदान में उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाना है। इससे पाइपलाइन में कनेक्शन कर प्रेशर में इजाफा कर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

akhilesh

Chief Reporter