कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने के बाद भी क़वारेन्टीन रहने के बजाय, खुलेआम घूम रहे इस परिवार के सभी सदस्य
छगन साहू – राजिम-गरियाबंद | एक तरफ कोरोना प्रदेश में तूफानी रफ्तार में फैलता जा रहा है, तो वही ऐसे लोगों की लापरवाही सामने आ रही है जो पूरे देश-प्रदेश के लिए घातक है। यह मामला ग्राम धुमा राजिम निवासी सीता देवी वर्मा जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जो ग्राम मूड़तराई के कोरोना मरीज के सम्पर्क में है, कुल यहा 4 मरीजों को पहचान हो चुकी है। हाल ही में एक दिन पहले भी मूड़तराई में कोरोना मरीज की पुष्टि की गई थी। जो कि कुछ दिन पहले उनसे मिलकर आयी थी, आने के बाद उसे होम क़वारेन्टीन में रहने की हिदायत दी गई। उनका कोरोना सैम्पल भी लिया गया है जो रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले होम क़वारेन्टीन रहने के बजाय उनके परिवार के सारे सदस्य सरेआम इधर-उधर घूम रहे हैं। शासन-प्रशासन जो नियम कानून बनाये हुए है, उसे अपने जेब में रखकर गांव में कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं। कोरोना का कोई खौफ़ नहीं है। पूरे गांव वालों के जान को जोखिम में डाल कर तमाशा बनाकर खुलेआम घूम रहे हैं।

गांव वालों द्वारा समझाईश भी दिया गया लेकिन किसी की भी बात नहीं सुनी। ग्राम कोटवार व सरपंच के बोलने के बावजूद भी, अपने आप में मदमस्त होकर खुलेआम घूम रहे है। अतः कोई सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो बहुत जल्द यह एरिया कोरोना का हॉटस्पॉट में तब्दील हो सकता है।