उद्योग मंत्री लखमा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर पौधा प्रदाय योजना का किया शुभारंभ
रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिला में पौधा प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वन मंडलाधिकारी कार्यालय परिसर से पौधों से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत आम, नींबू, काजू, जामुन और अमरुद के फलदार पौधे उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस शुभारंभ के अवसर पर श्री लखमा ने कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सिर्फ पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के बजाय फलदार पौधों को लगाने पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को खाने के लिए पौष्टिक फल व आमदनी का जरिया भी प्राप्त हो। मंत्री ने कहा कि वृक्ष सिर्फ पर्यावरण के लिए उपयोगी नहीं है, बल्कि आय के भी प्रमुख स्त्रोत है। बस्तर अंचल के अधिकतर ग्रामीण आज भी वनोपज संग्रहण पर निर्भर हैं और यही कारण है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के दौरान भी बस्तर के ग्रामीणों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, वन मंडलाधिकारी श्री संदीप बलगा, दोरनापाल के उप वनमंडलाधिकारी श्री रामचंद्र सागर जाधव, सुकमा उप वनमंडलाधिकारी अधिकारी श्री टीआर मरई सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।