कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर, रूस को छोड़ा पीछे
Coronavirus India Update : कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। कोविड-19 के अब तक 6,97,836 मामला सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 4,24,891 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मामले 2,53,162 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 19,700 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में अब तक 23,932 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 15,826 ठीक हो चुके हैं और 420 लोगों की मौत हो चुकी है।
नए मामलों में लगातार चार दिनों के रिकॉर्ड हाई रिकॉर्ड के साथ भारत रविवार को रूस में कुल संक्रमण में चला गया। जो वायरस का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। केवल अमेरिका और ब्राजील के पीछे हैं। बीते रविवार को 23,932 नए मामले और 421 नई मौतें हुईं। जिनमें संक्रमण की कुल संख्या 6,97,284 थी और 19,700 लोगों की जान चली गई।
वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। इसके बाद ब्राजील है, जिसमें 64,000 से अधिक मौतें हो चुकी है। चौथे नंबर पर मौजूद रूस में अब 6,81,251 संक्रमण के मामले और 10,161 मौतें हुई हैं।
वहीं दूसरी तरफ एक और आकंड़े बताते हैं कि भारत में 4,24,596 मरीज या 60.9 फीसदी बीमारी से ठीक हो चुके है। वहीं 56.6 फीसदी की वैश्विक रिकवरी दर से बेहतर है। भारत में रिकवरी दर लगातार चढ़ रही है।
एक महीने पहले यह 48 फीसदी थी और उससे 30 दिन पहले 28.5 फीसदी थी। इसका मतलब है कि कुल केस संख्या का 36.4 फीसदी वर्तमान में एक्टिव हैं। सक्रिय मामले एक महत्वपूर्ण मीट्रिक हैं। क्योंकि वे देश के स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे द्वारा पेश किए गए हैं।