FEATUREDLatestNewsTOP STORIESखेलराजनीतिराष्ट्रीयरोचक तथ्यशिक्षा

भारत-पाकिस्तान इस दिन होंगे आमने-सामने…आयी मैच की तारीख सामने

T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान इस दिन होंगे आमने-सामने… सामने आयी मैच की तारीख… देखिये मैच के सभी ग्रुप्स

टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तो वक्त हैं, लेकिन इस विश्व कप को लेकर खेलप्रेमी अभी से ही बेहद रोमांचित है। रोमांच उस मैच को लेकर सबसे ज्यादा है, जिमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेगी। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच कांटे की टक्कर होनी है.दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं. इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी|

हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है| लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है|

वर्ल्ड कप के लिए ये हैं ग्रुप्स

ICC की ओर से पिछले महीने ही वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था| भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं| इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है|

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube