FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESअन्तर्राष्ट्रीयराजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

अच्छी खबर : एक और कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार की मंजूरी….

कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक  अच्छी खबर है। भारत में एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गयी है। जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट ​कर दी है|

 

 

मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा है कि अब भारत के पास 5 EUA वैक्सीन मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि यह COVID19 के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगा. इससे पहले ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था कि उसने भारत में अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए के लिए आवेदन किया है|

 

कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है| जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि 5 अगस्त, 2021 को जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार को अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन के EUA के लिए आवेदन दिया था|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *