खबर का असर:- विधानसभा तक पहुँच चुका किसानों का मुद्दा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ CHAMPS योजना के नाम पर सैकड़ों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है जिसका विस्तृत खुलासा हमने 15 तारीख़ को किया था।
इस खुलासे का असर इतना प्रभावशाली रहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा तक पहुँच चुका है जिस पर जल्द ही गहन चर्चा होना सुनिश्चित है।
आपको बता दें कि अलग अलग जगहों के किसानों से मिले शिकायत पर हमने छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों के किसानों के पास पहुँचकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार किया है। किसानों ने बताया कि उनके हिस्सों की सब्सिडी का 20-25 प्रतिशत ही मिल पाता है और बाँकी की राशि भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता है।
किसानों के लिए बने CHAMPS योजना कंपनियों के लिए लूट का धंधा!

