FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

अवैध महुआ कच्ची शराब निर्माण और बिक्री करने वालों पर गिरा गाज, 24 लीटर महुआ शराब की जब्ती

बिलासपुर | पदभार संभालने के बाद से ही रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेंहर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है । रतनपुर क्षेत्र के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध महुआ कच्ची शराब निर्माण और बिक्री पर भी गाज गिराते हुए उन्होंने मंगलवार को एक साथ कई जगह पर छापामार कार्यवाही की। शीस में उन्होंने लल्लू सिंह से 8 लीटर रविशंकर नेताम से 8 लीटर इंछाराम गोड से 7 लीटर और खैरवार पारा में रहने वाले शरद राज से 9 लीटर महुआ कच्ची शराब बरामद किया । शराब इन लोगों ने अपने घर के सामने रखा हुआ था जिसे वे गैर कानूनी तौर पर बेच रहे थे। इसके अलावा रतनपुर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों पर भी ललिता मेहर की नजर टेढ़ी हो चुकी है, जिनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। मंगलवार की कार्यवाही में 24 लीटर महुआ शराब की जब्ती कर आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube