Lockdown में अगर तबियत बिगड़ती है तो, घबराने की कोई बात नहीं
रायपुर | कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर से लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान लोगों को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड रहा है। इस आपात कालीन स्थिति में यदि किसी की तबीयत बिगडती है तो उसके लिए हालात और भी ज्यादा मुश्किल भरे हो सकते हैं, क्योंकि निजी नर्सिंग होम से लेकर परिवहन के साधन भी बंद हैं।
ऐसे में सरकार ने वैकल्पिक रूप से चिकित्सा सेवा बहाली की व्यवस्था की है। यदि आपके घर पर कोई सदस्य बीमारी होता है तो ऐसी हालत में घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने अपनी ओर से टोल फ्री सेवा शुरू की है। इसके अलावा रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी टेलीमेडिसिन सेवा के साथ अलग-अलग विभाग काम कर रहे हैं।
तबीयत खराब होने पर यह टोल फ्री नंबर-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित आवश्यक सेवा को छोड़ कर कोई भी अपनी संस्था या दुकान न खोलें। लोग खरीदी के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सेवा का उपयोग करें। इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कारगर मदद मिलेगी।
किसी नागरिक की तबीयत खराब होने पर प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 104 में कॉल किया जा सकता है। कॉल के बाद नजदीक का स्वास्थ्य अमला आवश्यक कार्यवाही करेगा। यदि कोई व्यक्ति बीमार हो और उसे दो अथवा चार पहिया वाहन में ले जाना आवश्यक हो तो इस स्थिति में व्यक्ति वाहन का उपयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को असुविधा नही होगी।
एम्स में टेलीमेडिसिन सेवा-
एम्स में टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके लिए एम्स ने अलग-अलग विभागों के फोन नंबर जारी किए हैं। निर्धारित किए गए समय पर लोग इन नंबर पर फोन कर डॉक्टरों से विभिन्न बीमारियों के संबंध में सीधे चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।
पहली पाली
विभाग मोबाइल नंबर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स 7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636
दूसरी पाली
विभाग मोबाइल नंबर
शिशु रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 7647079641
मनोचिकित्सा (सुबह नौ से शाम पांच बजे तक) : 9981992903
कोरोना वायरस हेल्प लाइन (सुबह नौ से दोपहर 1ः30 तक) :7647079642, 7647079643