पति ने पत्नी पर किया हंसिया से हमला, चरित्र पर था शक
बालोद। ग्राम ठेमाबुजुर्ग में चरित्र शंका व पारिवारिक विवाद के चलते पति ने हंसिया से अपनी पत्नी को मारने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय महिला ने जानकारी दी है कि 20 फरवरी को तालाब से नहाकर आने के बाद घर में कपड़ा सुखा रही थी। इस दौरान पति आया और सिर के बाल को पकड़कर हंसिया से गला को मारने का प्रयास किया।
मारने में सफल नहीं हो पाया तो किचन से दूसरी हंसिया लाकर गले में टिका दिया। जिससे चोट लगी है। जेठानी व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। संजीवनी 108 एम्बुलेंस में शासकीय अस्पताल डौंडी पहुंची। इलाज के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। डौंडी थाने में धारा 115 (2), 118 (1), 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।