FEATUREDTOP STORIESछत्तीसगढ़

बाढ़ से प्रभावित क़रीब सौ परिवार राहत शिविरों में शिफ़्ट…

बिलासपुर।  लगातार हो रही बारिश के बीच अरपा भैसांझर बांध से पानी छोड़े जाने से अरपा के जल स्तर में ऐसी वृद्धि हुई कि बौराई अरपा नदी किनारे मौजुद निचली बस्तियों में जा घुसी, प्रशासन ने क़रीब सौ परिवारों को राहत शिविरों में शिफ़्ट किया है। लगातार होती बारिश ने अरपा के ताप को बढ़ाया हुआ है। कलेक्टर सारांश मित्तर अपनी प्रशासनिक टीम के साथ लगातार सक्रिय हैं जबकि मेयर रामशरण यादव लगातार भ्रमण कर रहे हैं।

read more: दुबई में पैदा हुई बच्ची और रामपुर में बन गया जन्म प्रमाण पत्र…

बिलासपुर निगम क्षेत्र के जोन 1,3,5,6,7 और 8 में स्कुलों और सामुदायिक भवनों को राहत शिविरों में तब्दील कर दिया गया है। जोन 1 में पंद्रह परिवार, जोन 6 के माँडना बस्ती के पचास से अधिक परिवार,जोन सात में छ परिवारों के पंद्रह लोग जबकि इसी जोन में तेरह परिवारों के 43 लोग शिफ्ट किए गए हैं।

read more: मामूली बहस पर सीने में घुसा दिया चाक़ू, आरोपी गिरफ्तार…

अब से कुछ देर पहले बूटा पारा के टापू में तीन परिवारों के फँसने की सूचना पर मेयर रामशरण यादव मौक़े पर पहुँचे और कलेक्टर सारांश मित्तर को दूरभाष पर सूचित किया जिसके बाद बोट और रेस्क्यु टीम को भेजा गया है, जिन्हें निकाले जाने की क़वायद पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी थी।कलेक्टर सारांश मित्तर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जल स्तर उतरते तक नदी के आस पास ना जाएँ और सतर्क रहें साथ ही प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *