प्रतिबंध के बाद भी परोस रहे हैं हुक्का और शराब, चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
रायपुर – प्रतिबंध के बाद भी राजधानी रायपुर में कुछ रेटोरेंट संचालक हुक्का और शराब परोस रहे हैं। पुलिस ने दो रेस्टोरेंटों में छापा मारकर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 13 बाटल अंग्रेजी शराब, 13 बाटल बीयर, पांच नग हुक्का पाट, छह नग पाइप, 13 पैकेट हुक्का फ्लेवर, दो नग हीटर और शराब बिक्री की नकदी रकम जब्त की गई। थाना माना कैंप में आबकारी एक्ट और कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना माना कैंप क्षेत्रांतर्गत धरमपुरा स्थित महफिल रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब व हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्री व शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर क्राइम और माना थाना की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंट में जाकर रेड कार्रवाई की।
रेड कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट में दो व्यक्तियों द्वारा लोगों को हुक्का और शराब पिलाना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रेस्टोरेंट में तलाशी के दौरान शराब और हुक्का से संबंधित सामग्री भी रखी थी। इस पर दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रेखराज साहू और संजय साहू तथा रेस्टोरेंट में कार्य करना बताया।
कैफे टीटू रेस्टोरेंट में दबिश
इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा थाना माना कैंप क्षेत्रांतर्गत टेमरी स्थित कैफे टीटू रेस्टोरेंट में भी रेड कार्रवाई कर रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाते आरोपित केलेंद्र यादव और सौरभ गुरुवेकर को गिरफ्तार किया गया। कैफे टीटू रेस्टोरेंट का संचालक अभिषेक मोटवानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।